
Josh Inglis Century Australia Beat England PtiImage Credit source: PTI
जॉश इंग्लिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में तहलका मचाते हुए तूफानी शतक जमा दिया है. ऑस्ट्रेलियािई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को हक्का-बक्का कर दिया. लाहौर में हो रहे मुकाबले में इंग्लैंड से मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिस ने सिर्फ 77 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे तेज शतक है. इस शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी बना दिया. इंग्लिस के बल्ले से ही मैच जिताऊ छक्का भी निकला.
कराची और दुबई में शतकों की बारिश देखने के बाद लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में जॉश इंग्लिस ने अपने बल्ले की धमक दिखाई. उनसे पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने एक शानदार शतक जमाया था लेकिन इंग्लिस ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से उस शतक की चमक भी फीकी कर दी. इंग्लिस की इस हमलावर पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन जैसा बड़ा लक्ष्य भी 15 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन के बीच 95 रन की दमदार साझेदारी हुई. लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए इंग्लिस ने यहां से कमान संभाली और फिर इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ 146 रन की बेहतरीन साझेदारी की, जिसने मैच पलट दिया. कैरी तो आउट हो गए लेकिन इंग्लिस जमे रहे और देखते ही देखते उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 45वें ओवर में छक्का जमाकर अपने वनडे करियर का पहला और इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जमा दिया. इंग्लिस ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये शतक पूरा किया.
(खबर अपडेट हो रही है)