7 दिन में ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास, 8वें दिन भी बंपर कमाई जारी; चूर-चूर कर दिए फिल्म ने कई रिकॉर्ड “ >.

'Pushpa 2' created history in 7 days, bumper earnings continued on the 8th day as well; the film broke many records
‘Pushpa 2’ created history in 7 days, bumper earnings continued on the 8th day as well; the film broke many records

Pushpa 2: The Rule Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने महज 7 दिनों के अंदर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे न जाने कौन तोड़ेगा. फिल्म ने एक हफ्ते में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2017 में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने बनाया था, जिसने 10 दिनों के अंदर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. हालांकि, 8वें दिन भी ‘पुष्पा 2’ की बंपर कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही.

‘पुष्पा 2: द रूल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है, लेकिन फिल्म की कमाई टस से मस नहीं हो रही. न ही फैंस के सिर से इस फिल्म का क्रेज उतरने का नाम ले रहे है. फिल्म अपनी रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए है. दर्शकों पर इस फिल्म का ऐसा जादू चला है कि इसके साथ रिलीज होने वाली कई फिल्मों की रिलीज डेट तक को टालना पड़ा.

7 दिन में ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास
अल्लू अर्जुन की फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लगी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि, 7वें दिन इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए इस साल की कम समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, बावजूद इसके फिल्म की कमाई में अभी भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा.

8वें दिन भी बंपर कमाई जारी
इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 164.25 करोड़ की कमाई से अपनी शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल बजट 687 करोड़ था. वहीं, अगर इसके 8वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 37.9 करोड़ की कमाई की.

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड
ये फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ अपने नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. 8वें दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 726.32 करोड़ रहा और वर्ल्डवाइड 1062 करोड़ रहा, जिसके बाद ये फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, सनी देओल की ‘गदर 2’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’, राम चरण-जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’, यश की ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

फिल्म की कहानी और कलाकार
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2021 में आई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसमें कहानी की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहली फिल्म की खत्म हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल के अलावा जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी पुष्पराज की है, जो एक लाल चंदन का तस्कर होता है और आगे चल कर इस काम का बेताज बादशाह बन जाता है, जिसके कई दुश्मन भी बन जाते हैं.