महिलाओं को ₹2500, LPG पर 500 रुपये सब्सिडी, होली-दिवाली पर 1-1 सिलेंडर फ्री जानिए पुरी खबर!! “ >.

महिलाओं को ₹2500, LPG पर 500 रुपये सब्सिडी, होली-दिवाली पर 1-1 सिलेंडर फ्री जानिए पुरी खबर!! “ >.

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का पहला भाग जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की तरफ जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा ‘संकल्प पत्र’ विकसित दिल्ली की नींव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।

बीजेपी प्रमुख जे.पी. नड्डा ने पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा।

वहीं, बीजेपी एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी देगी। इसके अलावा दिल्लीवासियों को होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही अगर भगवा पार्टी दिल्ली की सत्ता में आती है तो गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल पैक भी दिए जाएंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच की जाएगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना प्लान बनाया है। आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं। बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है।

राष्ट्रीय राजधानी के चुनाव में मुख्य मुकाबला दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है। वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर दबदबा बनाया, जबकि बीजेपी को आठ सीटें मिलीं।

AAP सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेगी

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, “दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वह सारी योजनाएं जेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण युक्त किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसने जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, उसे भी कर दिखाया।

नड्डा ने कहा कि जेपी ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है और दूसरा तथा तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र ‘विकसित दिल्ली’ की नींव रखने वाला है। उन्होंने कहा कि युवा, मजदूर महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गों से बात कर संकल्प पत्र तैयार किया गया है।

AAP सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है। हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की है।

घोषणा पत्र की बड़ी बातें

– बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की है।

– जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में गरीब तबके की महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देगी।

– वहीं, होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

– बीजेपी प्रमुख ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ लागू करेंगे।

– इसके तहत पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी बीजेपी सरकार देगी।

– गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

– गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे।

– अटल कैंटीन योजना को लॉन्च किया जाएगा।

– दिल्ली की झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा।

– वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी।

– जेपी नड्‌डा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम मौजूदा दिल्ली सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे।