राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत ˌ

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत ˌ

दौसा, राजस्थान: राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की जान चली गई. इस दर्दनाक घटना में चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. शादी समारोह से लौट रहे इन परिवारों में हादसे की खबर से मातम पसर गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक जीप और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि जीप में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश से शादी के बाद अपने घर लौट रहे थे. रायसर के पास जीप अचानक बेकाबू हो गई और एक खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बड़ी मुश्किल से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला.

गाड़ी में सवार थे 14-15 लोग, कई गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी में लगभग 14 से 15 लोग सवार थे. इनमें दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे.