
वीजा नेटवर्क के तहत आया था पहला क्रेडिट कार्ड.
आज के समय में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. महीने का लास्ट हो या कुछ खरीदारी करना हो, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लिया जाता है. क्रेडिट कार्ड ने कई लोगों की लाइफ को थोड़ा आसान बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब से हुई थी और पहला क्रेडिट कार्ड कौन-सी बैंक ने जारी किया था.
क्रेडिट कार्ड की यात्रा भारत में 1980 में शुरू हुई. जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया था. इसे सेंट्रल कार्ड नाम दिया गया. यह वीजा नेटवर्क के तहत आया था. तब से लेकर आज तक, UPI से लिंक डिजिटल कार्ड्स तक यह पेमेंट सिस्टम बहुत विकसित हो चुका है.
भारत में क्रेडिट कार्ड की स्थिति
अभी भारत में RBI के नए आंकड़ों के अनुसार 11 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स हैं. इनमें कई तरह के कार्ड शामिल हैं, जिसमें रेगुलर, कार्ड, ट्रैवल कार्ड, लाइफस्टाइल कार्ड, फ्यूल कार्ड, सिक्योर्ड कार्ड, UPI कार्ड आदि हैं. ग्राहक अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं के हिसाब से कार्ड चुनते हैं.
बिना बैंक अकाउंट का भी मिल जाएगा क्रेडिट कार्ड, बस करना होगा ये काम
बड़े बैंक से छोटे फाइनेंस बैंक
पहले क्रेडिट कार्ड केवल बड़े बैंकों अपने सिर्फ हाई क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को जारी करते थे, लेकिन अब छोटे फाइनेंस बैंक जैसे AU Small Finance Bank, Suryoday Small Finance Bank, Utkarsh Small Finance Bank भी क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में भारत में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की प्रोफाइल काफी बढ़ी है. पहले यह केवल बड़े बैंकों का उत्पाद था, अब यह हर सेगमेंट में उपलब्ध है. छोटे फाइनेंस बैंक भी इन्हें जारी कर रहे हैं और टियर-2 और टियर-3 शहरों में नए ग्राहकों तक पहुंच बना रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड यात्रा का इतिहास
1980: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया
1990-2000: 1991 के आर्थिक उदारीकरण ने वैश्विक बैंकिंग संस्थाओं को भारत में प्रवेश दिया. इस दौर में बीमा, फ्रॉड से शून्य जिम्मेदारी और रिवार्ड पॉइंट सिस्टम जैसी सुविधाएं आईं.
2000-2010: इंटरनेट क्रांति के साथ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग का अहम हिस्सा बन गया. IRCTC (2002), MakeMyTrip (2005), Flipkart (2007) ने कार्ड भुगतान को रोजमर्रा का काम बना दिया.
2010-2020: NPCI ने 2012 में RuPay लॉन्च किया, जिससे टियर-2 और टियर-3 शहरों में कार्ड्स की पहुंच बढ़ी.
2020 के बाद: सितंबर 2022 तक 10 करोड़ कार्ड्स बाजार में थे, और मई 2025 में बैंकिंग सिस्टम में 111.2 मिलियन सक्रिय क्रेडिट कार्ड्स थे.