पति के देहांत के 45 दिन बाद जब महिला अपने घर लौटी तो…कमरे का नजारा देख उड़े होश “ ‧‧ .

पति के देहांत के 45 दिन बाद जब महिला अपने घर लौटी तो…कमरे का नजारा देख उड़े होश “ ‧‧ .
When the woman returned home 45 days after her husband’s death, she was shocked to see the view of the room.

नैनीताल: हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति के देहांत के 45 दिन बाद जब महिला अपने घर लौटी तो मकान के ताले टूटे मिले। घर में रखे जेवरात और नगदी गायब थी। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो चोर पड़ोस की दीवार से घर में कूदते दिखाई दिए।

राजपुरा चौकी क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर निवासी रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति अश्वनी का देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार व अन्य कार्यों के लिए वह बच्चों के साथ पति के मूल गांव यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित खतौली गई थीं।

अब लौटीं तो घर के मेन गेट पर ताला लगा था जबकि अंदर के ताले टूटे मिले। अलमारी में रखे सोने के जेवरात और 30-40 हजार रुपये गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर दीवार फांदते दिखाई दिए। पुलिस ने आसपास क्षेत्र के अन्य कैमरों की फुटेज देखना शुरू कर दिया है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *