
43 Inch Smart TvImage Credit source: Amazon/File Photo
43 inch TV under 15000: कम बजट में 43 इंच स्क्रीन वाला बड़ा टीवी खरीदने का प्लान है लेकिन इस प्राइस रेंज में कोई भी टीवी 43 इंच के साथ मिल नहीं रहा, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आप लोगों के लिए एक नहीं बल्कि तीन ऐसे 43 inch Smart TV ढूंढकर लाए हैं जो 15 हजार से कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस हैं. किस कंपनी के हैं ये टीवी, इनके साथ कितने साल की वारंटी मिल रही है और ये टीवी कौन-कौन सी खूबियों के साथ आता हैं, चलिए जानते हैं.
KODAK 43 inch Smart TV
फ्लिपकार्ट पर 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी 36 फीसदी छूट के बाद 13299 रुपए में बेचा जा रहा है. 43 इंच स्क्रीन साइज वाला ये टीवी भी फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आता है. 30 वॉट साउंड आउपुट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ ये टीवी प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5, यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये टीवी भी आप लोगों को एक साल की वारंटी के साथ मिलेगा.

(फोटो- फ्लिपकार्ट)
MarQ 43 inch TV
फ्लिपकार्ट ब्रैंड MarQ का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 72 फीसदी की बंपर छूट के बाद 12699 रुपए में बेचा जा रहा है. 24 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस टीवी में फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है. ये टीवी जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनी लिव, इरोज नाउ जैसे ऐप्स भी सपोर्ट करता है. Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टीवी के साथ कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी दी जा रही है.

(फोटो- फ्लिपकार्ट)
VW 43 inch Smart QLED Android TV
अमेजन पर 43 इंच स्क्रीन साइज वाला ये एंड्रॉयड टीवी 48 फीसदी डिस्काउंट के बाद 12999 रुपए में बेचा जा रहा है. एक साल की वारंटी के साथ आने वाले इस टीवी में फुल एचडी रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

(फोटो- फ्लिपकार्ट)
इसके अलावा आप लोगों को 24 वॉट साउंड आउटपुट और स्टीरियो सराउंड साउंड एक्सपीरियंस भी मिलेगा. एंड्रॉयड टीवी पर काम करने वाला ये टीवी अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, यूट्यूब, इरोज नाउ और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है.



