रिपोर्ट की माने तो, कहा जाता है कि ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए करीब 400 किलो असली गहने पहने थे, जिसमें 200 किलो सोना और कीमती रत्न शामिल थे, ये गहने बेहद शाही और भारी थे. जिसके लिए सिक्योरिटी गार्ड को रखा गया था.
400 किलो का गहना, 200 किलो सोना… जब ऐश्वर्या राय की सुरक्षा में तैनात करने पड़े थे 40 सिक्योरिटी गार्ड
