23 साल की Avneet Kaur ने 51 साल के हीरो के साथ किया लिप-लॉक, भूल बैठीं उम्र का लिहाज • ˌ

Avneet Kaur: कई बार लोग ऐसी हवस के शिकार हो जाते हैं कि अपना सबकुछ खो देते हैं. उन्हें किसी जगह या लोगों की कोई शर्म नहीं रहती। वो बस अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं. ये सब खास तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में होता है, यहां उम्र या समाज का कोई समाज का डर होता है.

तो चलिए आगे जानते हैं इस अभिनेता के बारे में जिसने अपने से 28 साल छोटी अभिनेत्री अवनीत कौर (Avneet Kaur) के साथ लिप-लॉक किया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मचा दी थी.

Avneet Kaur ने इस एक्टर के साथ किया लिपलॉक

Yeh stree ne aaj sabhi single mardo ka dil jalaya hai. #AvneetKaur pic.twitter.com/Gp9K1epYEC

— YOLO (@Happy2BAlive_) June 14, 2023

फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच उम्र के अंतर पर चर्चा शुरू कर दी. इतना ही नहीं, जहां लोगों ने नवाज और अवनीत के लिप-लॉक सीन को लेकर शिकायत की थी, जहां नवाजुद्दीन 49 साल के और अवनीत कौर (Avneet Kaur) सिर्फ 23 साल की थी. तो एक्टर ने इस पर जवाब देते हुए कहा की “रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। मुझे समझ नहीं आता कि किसी को इससे परेशानी क्यों हो सकती है.

रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. आज की पीढ़ी की दिक्कत यह है कि युवा पीढ़ी के लिए रोमांस बचा ही नहीं है. उनका सारा रोमांस वॉट्सऐप पर शुरू होता है और वहीं खत्म हो जाता है.”

नई पीढ़ी नहीं जानती रोमांस

23 साल की Avneet Kaur ने 51 साल के हीरो के साथ किया लिप-लॉक, भूल बैठीं उम्र का लिहाज • ˌ
Avneet Kaur With Nawazuddin Siddiqui

एक्टर ने आगे कहा, “हम उस दौर से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और थी. हमारे समय में प्यार उम्र देखकर नहीं होता था. हम प्यार में होते थे और सालों तक ‘इश्क’ में खोए रहते थे. इसके साथ ही उन्होंने रोमांस के बादशाह शाहरुख खान का उदाहरण देकर अपना बचाव किया.” नवाज ने आगे कहा, “आज भी शाहरुख खान को रोमांटिक भूमिकाओं के लिए संपर्क किया जाता है क्योंकि युवा पीढ़ी ‘नल्ली’ (बेकार) है. नई पीढ़ी रोमांस नहीं जानती।”

Avneet Kaur का करियर

फिलहाल अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, लेकिन अब वह ग्लैमर दिवा बन चुकी हैं, उनकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही घंटों में वायरल हो जाती हैं.

विराट के एक लाइक से मालामाल हुई Avneet

Avneet Kaur
Avneet Kaur

कुछ दिनों पहले तक अवनीत कौर (Avneet Kaur) को कम ही लोग जानते थे. रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत के खाते में अब तक कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई है, लेकिन सब कुछ तब बदल गया जब विराट कोहली ने उनके फैन पेज अकाउंट से पोस्ट की गई एक फोटो को लाइक किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवनीत की पोस्ट वैल्यू में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. पहले यह अभिनेत्री एक पोस्ट के लिए दो लाख तक चार्ज करती थी, लेकिन अब उसे 2.6 लाख रुपये मिलेंगे।