
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में युवती की हत्या में पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार किया है। जीजा ने अपनी साली के साथ पहले दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर हत्या कर शव को जला दिया। पूछताछ में आरोपी जीजा ने कबूला की उसके साली के साथ अवैध संबंध थे।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया भाई ने अपनी 21 वर्षीय बहन के गायब होने की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी दर्ज की और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि जीजा आशीष को साली ने ब्लैकमेल किया। उस पर पैसे का दबाव बना रही थी। इसी वजह से उसने अपने दोस्त शुभम और दीपक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने इसी जगह से युवती का शव बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक, आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 21 जनवरी 2025 को वह और उसके साथी साली को उसके गांव से लेकर एक सुनसान स्थान पर गए, जहां उन्होंने उसके साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके से मानव खोपडी, अधजले कपड़े, अंगूठी, बालों का कलेचर, बाल और आदि सामान बरामद किए। आशीष की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीजा आशीष पुत्र अतर सिंह मेरठ जिले के मवाना थाना इलाके के ग्राम कॉल का रहने वाला है। जबकि उसके साथी शुभम और दीपक अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।