1 गेंद में 15 रन, बॉलिंग है या मजाक! वेस्टइंडीज के बॉलर ने हद कर दी, देखिए Video “ • ˌ

1 गेंद में 15 रन, बॉलिंग है या मजाक! वेस्टइंडीज के बॉलर ने हद कर दी, देखिए Video

ओशेन थॉमस ने पारी के पहले ओवर में ही ये चौंकाने वाली बॉलिंग की.Image Credit source: Screenshot/Fancode

इन दिनों क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाजों की खूब चर्चा हो रही है. एक तरफ टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को सरेडर करने पर मजबूर किया हुआ है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी कहर बरपा रहे हैं. उधर साउथ अफ्रीका के दिग्गज कगिसो रबाडा भी छाए हुए हैं. एक के बाद एक कई बेहतरीन प्रदर्शनों के बीच अब वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने अपनी बॉलिंग से सबको चौंका दिया है. उन्होंने शर्मनाक गेंदबाजी की सारी हदें पार करते हुए एक गेंद में 15 रन लुटा दिए.

ओशेन थॉमस ने ये कारनामा किया बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में, जहां खुलना टाइगर्स और चिटगांव किंग्स की टक्कर हुई. खुलना ने पहले बैटिंग करते हुए 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. फिर जब टीम की बॉलिंग आई तो ओशेन थॉमस ने ही गेंदबाजी की शुरुआत की और यहां से शुरू हुआ शर्मनाक गेंदबाजी का सिलसिला. वैसे तो हर ओवर में सिर्फ 6 गेंद होती हैं लेकिन उनका ये ओवर 12 गेंदों का साबित हुआ.

इसकी शुरुआत हुई नो-बॉल से. पारी की पहली ही गेंद पर उन्हें विकेट मिल गया था लेकिन ये नो-बॉल साबित हुई. इसके बाद अगली गेंद एकदम सही रही और इस पर कोई रन नहीं आया. इस तरह अभी तक एक गेंद पर 1 रन ही मिला था. यहां से वाइड और नोबॉल की झड़ी लग गई. अगली गेंद भी नोबॉल रही और इस पर छक्का भी पड़ गया, जिससे 7 रन चले गए. फिर अगली लगातार 2 गेंद वाइड रहीं और इन पर भी 2 रन मिल गए. अगली गेंद डालने आए थॉमस ने फिर क्रीज पार कर दी और ये नो-बॉल हो गई. साथ ही 4 रन भी इस पर चले गए.

इस तरह सिर्फ एक सही गेंद के बदले थॉमस ने 15 रन खर्च कर दिए. इसके बाद उन्होंने एक और नो-बॉल की लेकिन फिर वापसी करते हुए एक विकेट भी लिया. कुल मिलाकर उन्होंने अपने इस ओवर से 18 रन खर्च कर दिए. थॉमस को इसके बाद पूरे मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं मिली. उनकी टीम ने हालांकि ये मैच जीत लिया. अबू हिदर के 4 विकेट के दम पर खुलना ने चिटगांव को 166 रन पर ढेर कर दिया और 37 रन से मैच जीतकर टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की.