
नई दिल्ली: नई दिल्ली के समयपुर बदली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल के मासूम बच्चे के साथ पहले तो कुकर्म किया गया फिर उसे 24 बार चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. लेकिन ये किसने और क्यों किया, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, 1 जुलाई को पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि मुनक नहर में एक लड़के का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव पूरी तरह नग्न था और गले में एक स्कार्फ बंधा हुआ था. शरीर पर कई जगह चाकू के घाव थे. शुरुआत में यह सिर्फ हत्या का मामला लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस को चौंका दिया. रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे के शरीर पर 24 चाकू के निशान थे और उसके साथ यौन शोषण भी हुआ था.
6 नाबालिग समेत 13 लोग शामिल
इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें 6 नाबालिग हैं. पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ भोला (19 साल) को शक था कि पीड़ित बच्चे ने दिवाली के दौरान उसकी पिटाई करने वाले लड़कों को उसके बारे में जानकारी दी थी. इसी रंजिश का बदला लेने के लिए कृष्णा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस क्रूर हत्या की योजना बनाई. 29-30 जून की रात को आरोपी वीर चौक बाजार पहुंचे. वहां से बच्चे को उसके दोस्तों के सामने से अगवा कर लिया. उसे बाइक पर बैठाकर मुनक नहर के पास ले जाया गया. वहां पहले उसके कपड़े उतारे गए फिर उसके साथ यौन शोषण किया गया और बाद में चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या के बाद कांवड़ यात्रा में शामिल
पुलिस को खबर मिली कि हत्या के बाद कुछ आरोपी हरिद्वार भाग गए और कांवड़ यात्रा में शामिल हो गए. 18 जुलाई को पुलिस ने योजना बनाई और कांवड़ियों के भेष में मेरठ के एक कांवड़ शिविर में पहुंच गई. वहां से तीन और आरोपियों मोनू और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. वहीं अभी तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.