12 छक्के नॉन-स्टॉप अभिषेक शर्मा ने दिखाया IPL 2025 का ट्रेलर, इशान किशन ने भी SRH में भरा जोश, VIDEO “ • ˌ

12 छक्के नॉन-स्टॉप... अभिषेक शर्मा ने दिखाया IPL 2025 का ट्रेलर, इशान किशन ने भी SRH में भरा जोश, VIDEO

इशान किशन SRH से जुड़े, अभिषेक के बल्ले का जौहर (Photo: PTI)

IPL 2025 के दिन भी अब ज्यादा दूर नहीं. इधर चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच थमेगा और उधर आईपीएल के नए सीजन का मेला लगना शुरू हो जाएगा. या यूं कहें कि लगना शुरू भी हो गया है. क्योंकि, जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है, उन्होंने अपनी-अपनी टीमों को जॉइन करना शुरू कर दिया. अभिषेक शर्मा, इशान किशन IPL 2025 में साथ-साथ खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने SRH के कैंप को जॉइन कर लिया है. अभिषेक ने तो खैर हद ही कर दी है. उन्होंने नेट्स पर उतरकर जिस अंदाज में एक के बाद एक 12 छक्के लगाए हैं, उससे ना सिर्फ IPL 2025 का ट्रेलर देखने को मिला है बल्कि SRH के विरोधियों को एक संदेश भी चला गया है.

12 छक्के नॉन-स्टॉप… कमाल है अभिषेक शर्मा!

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के नेट्स पर दनादन छक्के लगाने वाला वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है. उन्होंने एक, दो या तीन नहीं कुल 12 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें

इस वीडियो में अभिषेक कभी दाएं हाथ तो कभी बाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद को उड़ाते दिख रहे हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर का ये बेखौफ मिजाज SRH का जोश जगा देने वाला है. इससे पता चलता है कि क्यों SRH ने अभिषेक शर्मा को खुद से दूर नहीं होने दिया. उम्मीद है कि नेट्स पर दिखाए इस अवतार को अभिषेक IPL 2025 की पिच पर भी उतारने में कामयाब रहेंगे.

इशान किशन भी SRH से जुड़े

सनराइजर्स हैदराबाद के जोश के बढ़ने की एक वजह इशान किशन भी हैं. मुंबई इंडियंस से खेलने वाले इशान IPL 2025 में सनराइजर्स का हिस्सा हैं. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मतलब उन्हें अपनी बेस प्राइस से करीब 6 गुणा ज्यादा रकम मिली है. इशान किशन SRH के कैंप से जुड़ चुके हैं.

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद में ही होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है.