
मेटा (पहले Facebook) ने आखिरकार वह कदम उठाया है, जिसका डर WhatsApp यूजर्स को पिछले करीब एक दशक से सताता रहा था। साल 2014 में 19 अरब डॉलर में WhatsApp खरीदने के बाद मेटा ने अब आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि WhatsApp पर Ads दिखाए जाएंगे। यह ऐड्स खास तौर पर WhatsApp के Status यानी Updates टैब में दिखेंगे, जो पिछले दो सालों में कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है।
क्या नया होगा Updates टैब में?
- यूजर्स अब अपने पसंदीदा WhatsApp चैनल्स को मंथली सब्सक्रिप्शन फीचर के जरिए सब्सक्राइब कर सकेंगे और एक्सक्लूसिव कंटेंट प्राप्त कर सकेंगे।
- चैनल्स को प्रमोट भी किया जा सकेगा ताकि क्रिएटर्स अपनी पहुँच बढ़ा सकें।
- अपडेट्स टैब में अब Sponsored Ads आएंगे, जिन पर क्लिक करके सीधे बिजनेस को मैसेज भी किया जा सकेगा।
- यह Ads केवल Status में दिखेंगे, व्यक्तिगत चैट्स या कॉलिंग टैब में कोई Ads नहीं आएंगे।
प्राइवेसी का क्या होगा?
WhatsApp का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। मैसेज, कॉल और ग्रुप चैट्स पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। ऐड्स टार्गेटिंग के लिए सीमित डेटा का उपयोग होगा, जैसे देश, शहर, भाषा, और यूजर की Meta के अन्य ऐप्स के साथ लिंक्ड अकाउंट की जानकारी। फोन नंबर या चैट कंटेंट विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं किया जाएगा।
कब से दिखेंगे Ads?
मेटा ने कहा है कि यह फीचर अगले कुछ महीनों में iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा। हालांकि इसकी फिक्स लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
संक्षेप में
- WhatsApp पर पहली बार Ads की शुरुआत होगी।
- Ads केवल Status/Updates टैब में दिखाई देंगे, पर्सनल चैट्स में नहीं।
- यूजर्स को चैनल सब्सक्रिप्शन और प्रमोशन के जरिए क्रिएटर्स के लिए नई कमाई के विकल्प मिलेंगे।
- प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रखने का दावा।
इस परिवर्तन के साथ WhatsApp का उपयोग करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन कंपनी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि यूजर का निजी मैसेजिंग अनुभव प्रभावित न हो।