वैसे देखा जाए तो भारत में बहुत से अनोखे मंदिर मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे मंदिर हैं जिनकी चर्चा वहां होने वाले चमत्कारों और अविश्वसनीय कारणों से होती रहती है। हम सभी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में धर्म और आस्था का लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान है। दुनियाभर में बहुत से छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं। आपको हर गली में कोई ना कोई मंदिर देखने को मिल जाएगा। वहीं देश के ऐसे कई मंदिर हैं जो अपने किसी चमत्कार और विशेषता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।
अक्सर ही कई मंदिरों में कई ऐसे ऐसे चमत्कार देखने और सुनने को मिल जाते हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ मंदिरों में तो होने वाले चमत्कारों के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिकों ने भी काफी कोशिश की परंतु उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। लेकिन भगवान से जुड़े हुए चमत्कारों पर भक्तों को बहुत भरोसा है। वही भगवान भी अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं।
इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है। जी हां, यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से सामने आया है, जहां पर बीते गुरुवार को शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई कि एक मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा से आंसू निकल रहे हैं। फिर क्या था, यह खबर सुनते ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रभु हनुमान जी की आंखों से टपकने लगे आंसू
आपको बता दें कि पवन पुत्र हनुमान जी की यह प्रतिमा पिलखुआ के श्री गुलरु बाबा मंदिर में है। इस मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने यह बताया कि गुरुवार की शाम को प्रभु हनुमान जी की आंखों से आंसू निकलने लगे, जिसके बाद यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते भगवान हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से मंदिर में पहुंचने लगे। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लग गई।
ऐसा बताया जा रहा है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु फूल मालाओं के साथ प्रसाद भी हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़ाने लगे। श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन, पूजा, आरती, प्रसाद चढ़ाने और भोग लगाने का क्रम देर रात तक लगातार चलता रहा। लोगों का ऐसा कहना है कि भगवान की आंखों से आंसू निकलते हुए उन्होंने देखा है। वहीं कुछ श्रद्धालुओं का ऐसा भी दावा है कि उन्होंने भगवान के आंसू भी पौन्छे। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।