सलमान से पहले Rajesh Khanna को ऑफर हुआ था बिग बॉस, एक एपिसोड के 35 करोड़ मिलने के बाद भी इस वजह से ठुकरा दिया था शो “ ≁

सलमान से पहले Rajesh Khanna को ऑफर हुआ था बिग बॉस, एक एपिसोड के 35 करोड़ मिलने के बाद भी इस वजह से ठुकरा दिया था शो “ ≁

Rajesh Khanna: साल 2006 में ‘बिग बॉस’ का पहला सीजन टीवी टेलीकास्ट हुआ था, जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था और राहुल रॉय ने विनर का खिताब जीता था। इसके बाद, शो के दूसरे सीजन में होस्ट बदलकर शिल्पा शेट्टी को लाया गया, और इस सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक बने। वहीं बिग बॉस के तीसरे सीजन के लिए मेकर्स ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को होस्ट के रूप में अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स ने उन्हें इतनी बड़ी फीस की पेशकश की थी, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। लेकिन फिर भी राजेश खन्ना ये शो ठुकरा दिया, आखिर क्यों आईए जानते हैं।

Rajesh Khanna ने ठुकराया सबसे खास ऑफर

Rajesh Khanna
Rajesh Khanna

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस के तीसरे सीजन में भाग लेने के लिए मेकर्स ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को 3.5 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। हालांकि, उस वक्त उनका करियर खास नहीं चल रहा था, इसके बावजूद उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। 2012 में राजेश खन्ना के निधन के बाद, पत्रकार अली पीटर जॉन ने एक लेख में इस किस्से को साझा किया था। उनके मुताबिक, जब राजेश खन्ना का करियर नीचे की ओर जा रहा था, तब उन्हें इस रियलिटी शो का ऑफर मिला था। इसके बावजूद उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया, जो उनकी स्पष्टता और आत्म-सम्मान को दर्शाता है।

जब Rajesh Khanna माने तो हो गई थी देर

Rajesh Khanna
Rajesh Khanna

पत्रकार अली पीटर जॉन ने बताया था कि एक बार बिग बॉस के मेकर्स ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शो में भाग लेने के लिए मीटिंग की थी। शुरुआत में राजेश खन्ना ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा था, “नहीं, नहीं, मैं ऐसे शो नहीं करूंगा।” लेकिन बाद में उन्होंने इस शो के लिए हामी भर दी थी। चैनल उन्हें एक एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपये देने के लिए भी तैयार था। हालांकि, जब तक राजेश सही निर्णय ले पाते तब तक देर हो चुकी थी। फैसला लेने में देरी होने की वजह से मेकर्स ने इस प्रस्ताव को ही रद्द कर दिया। इस तरह, राजेश खन्ना का शो में हिस्सा लेने का मौका हाथ से निकल गया।

गजब का था Rajesh Khanna का स्टारडम

Rajesh Khanna
Rajesh Khanna

फिल्मों की दुनिया में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)  का सफर 1966 में उनकी पहली फिल्म “आखिरी खत” से शुरू हुआ था। लेकिन “आराधना,” “आनंद,” और “अमर प्रेम” जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें हर घर में मशहूर बना दिया था। चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कुराहट और जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत वह करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन गए थे। अपने करियर के शिखर पर, राजेश खन्ना लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते थे। 1969 से 1971 के बीच उन्होंने लगातार 15  हिट फिल्में दीं, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।