
IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का जलवा अब बिखेरते हुए नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 में वह पंजाब किंग्स टीम के कप्तान थे, हालांकि चोट के चलते वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। अब चर्चा हो रही है की इनके बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कौन सा खिलाड़ी टीम का कप्तान हो सकता है? इस पर कुछ फैंस 3 बड़े स्टार क्रिकेट को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
1. ऋषभ पंत

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भी यह न्यूज आई थी की, उनकी फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स उन्हे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है। ऐसे में अगर ऋषभ पंत को रिलीज किया जाता है और वह मेगा ऑक्शन में शामिल होते है तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम उन्हे अपने स्क्वाड में शामिल कर उन्हे आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बना सकती है।