नवंबर में बिकीं इतनी गाड़ियां कि टूट गया ऑल टाइम रिकॉर्ड, इस कंपनी की कार भारतीयों की पहली पसंद “ >.

So many cars were sold in November that the all-time record was broken, this company's car is the first choice of Indians
So many cars were sold in November that the all-time record was broken, this company’s car is the first choice of Indians

Passenger Vehicles Sale In India: गत महीने भारत में लोगों ने पैसेंजर गाडियों की जमकर खरीदारी की है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में यात्री वाहनों की नवंबर में सबसे अधिक 3.48 लाख यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके अलावा टू व्हीलर की बिक्री भी नवंबर में जमकर हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में 16.05 लाख यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री हुई. यह पहली बार है जब बिना दीवाली त्योहार के नवंबर में इतनी गाड़ियों की बिक्री हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारों के बाद भी मांग मजबूत रहने से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम के शुक्रवार को नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए. एक साल पहले की समान अवधि में वाहन विनिर्माताओं ने 3,33,833 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी.

मारुति सुजुकी का दबदबा कायम

बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी का यात्री वाहनों की थोक बिक्री में दबदबा कायम रहा और उसने अकेले 1,41,312 वाहनों की आपूर्ति की. यह नवंबर, 2023 में बिके 1,34,158 वाहनों पांच प्रतिशत अधिक है. हालांकि, हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री घटकर 48,246 इकाई रह गई. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 49,451 वाहनों की बिक्री की थी.

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 46,222 इकाई हो गई जो पिछले साल नवंबर में 39,981 इकाई थी. हालांकि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही. स्कूटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,68,580 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 9,90,246 इकाई रह गई.

मांग की रफ्तार नवंबर में भी कायम

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “अक्टूबर में त्योहारों के दौरान देखी गई मांग की रफ्तार नवंबर में भी कायम रही.

हालांकि, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के खंड में पिछले महीने मामूली गिरावट देखी गई.” उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों ने नवंबर के महीने की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री भी नवंबर के माह में पहली बार 16 लाख इकाई से अधिक रही.