जब Dharmendra ने व्हाइट गाउन पहन लड़की की तरह शर्माते हुए दिया इस एक्ट्रेस के साथ पोज, वायरल हो गई थी फोटो…… “ >.

जब Dharmendra ने व्हाइट गाउन पहन लड़की की तरह शर्माते हुए दिया इस एक्ट्रेस के साथ पोज, वायरल हो गई थी फोटो…… “ >.

Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र को अपनी एक्टिंग और स्टाइल के साथ-साथ अपने फिजीक के लिए भी जाने जाते थे। एक दौर में धर्मेंद्र अपनी कद काठी और अपने डीलडौल के चलते सबसे अलग नजर आते थे। उन्हें अपने दौर में बॉलीवुड का सबसे माचो हीरो होने का खिताब मिल गया था। लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) के कुछ फोटो ऐसे भी हैं जिसमें एक्टर को देखकर उनके फैंस को हंसी आ जाएंगी। इन दिनों धर्मेंद्र का ऐसा ही एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने दौर की एक बेहद बोल्ड हसीना के साथ खड़े हैं लेकिन उनका ये अंदाज बेहद फनी है।

व्हाइट गाउन पहन लड़की बने Dharmendra

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और धर्मेंद्र की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सबसे मजेदार बात ये है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसा माचो हीरो लड़कियों की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहा है जबकि जीनत अमान पैंट शर्ट पहने हैं। जीनत ने प्लेन ब्लैक ट्राउजर पहना है और चैक की शर्ट पहनी है। उस पर ब्राउन कलर का बिना आस्तीन वाला जैकेट है। जिसे मैचिंग हेट और बेल्ट के साथ पेयर किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बहुत बारीक सी मूंछे भी लगाई गई हैं। जबकि धर्मेंद्र व्हाइट कलर का गाउन पहने हुए हैं और गाउन से मैच करता हुआ हैट भी लगा रखा है।

Dharmendra ने इस वजह से पहनी व्हाइट गाउन

Dharmendra-Zeenat Aman
Dharmendra-Zeenat Aman

जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ड्रेसअप की वजह भी बताई है। जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा है कि ये गेटअप सॉन्ग सरे बाजार करेंगे प्यार के लिए लिया था। ये गाना फिल्म कातिलों का कातिल का है। इसमें जेंजर रोल रिवर्स किया गया था। इस गेटअप से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना पूरी तरह से कॉमिकल होगा। धर्मेंद्र (Dharmendra) का फनी लुक देखकर ही ये पता चलता है कि देखने वाले गाना देखकर हंस-हंस कर लोट-पोट जरूर हुए होंगे।

धर्मेंद्र वर्कफ्रंट

Dharmendra
Dharmendra

वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। धर्मेंद्र ने ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। वेब सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड में धर्मेंद्र नजर आए हैं। इस सीरीज में एक्टर ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभाई है।